Imran Khan का एजेंडा बेनकाब, Hafiz Saeed के साथ Pakistan में लगे Poster |वनइंडिया हिंदी

2019-08-26 61

Pakistan's Prime Minister Imran Khan may be wandering all over the world, no matter how much he tries to clean his Pakistan, but he is going to unleash the fire of hatred against India. A poster of Pakistan PM Imran Khan with Saeed is going viral. In this poster, everyone's names are written in Urdu. Also, Jashn-e-Azadi is also written in Urdu. Which Pakistani journalists have shared on social media and have asked questions to the government there.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पूरी दुनिया में कितना भी घूम-घूमकर भले कितना भी अपने पाक-साफ होने का ढिंढोरा पीटता हो भारत के खिलाफ नफरत की आग उगलें लेकिन आए दिन वेो लगातार बेनकाब हो रहे हैं.सोशल मीडिया पर मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साथ पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का एक पोस्टर वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में उर्दू में सबके नाम लिखे हुए हैं. साथ ही उर्दू में ही जश्न-ए-आजादी भी लिखा हुआ है. जिसे पाकिस्तानी पत्रकारों ने ही सोशल मीडिया पर शेयर कर वहां के सरकार से सवाल पूछा है. इस पोस्टर से साफ होता है कि हाफिज सईद के सामने पाक की सरकार कितनी मजबूर हैं.

#Pakistan #ImranKhan #HafizSaeed #PakistanPoster